न्यूज़ीलैंड टीम के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर जल्द ही अपने घुटनों की सर्जरी कराने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें क़रीब 9 महीने तक मैदान से बाहर रहना होगा। इसकी वजह से वो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे। चेन्नई टीम ने सैंटनर को उनकी बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में ख़रीदा है। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो टीम को मज़बूती देंगे। सैंटनर ने हाल में ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। चोट की वजह से आईपीएल ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने सैंटनर की जगह दूसरे खिलाड़ी की तलाश शुरू कर दी है, हांलाकि इसके लिए विकल्प की कोई कमी नहीं है, कई खिलाड़ी ऐसे थे जो नीलामी में नहीं बिके थे। यहां हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो चेन्नई टीम में सैंटनर की जगह ले सकते हैं।
#1 डेविड विली
डेविड विली ने नैटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट लीग में यॉर्कशायर की तरफ़ से खेले थे और बेहद कामयाब भी हुए थे। बाएं हाथ के ये खिलाड़ी ओपनिंग कर सकते हैं और पावरप्ले के दौरान बेहतरीन खेल दिखाने में माहिर हैं। वो बड़े शॉट लगा सकते हैं और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं। सिर्फ़ बल्लेबाज़ी ही नहीं गेंदबाज़ी में भी वो कमाल के हैं, वो जानते हैं कि नई सफ़ेद गेंद को कैसे स्विंग करना है और पारी के आख़िरी ओवर में विपक्षी बल्लेबाज़ों पर कैसे दबाव बनाना है। वो टी-20 के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और चेन्नई टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Irani Trophy 2018: रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने शुरूआती विकेटों के पतन के बाद की वापसी
#2 डेविड वीज़ा
साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान डेविड वीज़ा की बेस प्राइज़ 50 लाख रखी गई थी लेकिन उनका कोई ख़रीदार नहीं मिला। साल 2015 और 2016 में वो आरसीबी टीम के सदस्य थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा था। उन्हें उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2018 के लिए चुने जाएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। डेविड एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं जिन्हें विश्व भर में टी-20 क्रिकेट खेलने अच्छा ख़ासा तजुर्बा है। जहां तक गेंदबाज़ी का सवाल है वो नए गेंद से बॉलिंग करने से परहेज़ करते हैं। कोई भी कप्तान उन्हें पॉवरप्ले के दौरान उनसे गेंदबाज़ी कराना नहीं चाहेगा। हांलाकि वो अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लाते हैं जो विपक्षी बल्लेबाज़ को परेशान कर सकता है। ऐसे में चेन्नई टीम की नज़र इस खिलाड़ी पर ज़रूर होगी। डेविड को चेन्नई टीम में मौक़ा दिया जा सकता है।
#3 एंडिले फ़ेहलुकवायो
एंडिले फेहलुकवायो दक्षिण अफ़्रीका के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं जो प्रोटियास टीम में लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ़ चौथे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वो तेज़ शॉट खेलने में माहिर हैं, हांलाकि वो स्पिंन गेंद को खेलने में उतने असरदार नहीं है, ख़ासकर तब जब पिच पर गेंद टर्न हो रही हो। हांलाकि तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वो चेन्नई टीम में 7वें या 8वें स्थान पर बैटिंग कर सकते हैं। गेंदाबज़ी में उन्हें उनके लंबे कद का काफ़ी फ़ायदा मिलता है और विपक्षी बल्लेबाज़ परेशानी में आ जाते हैं।
#4 थिसारा पेरेरा
थिसारा पेरेरा कई सालों से टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वो इतने कंसिस्टेंट नहीं हैं जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। हांलाकि वो अपने हुनर से टी-20 गेम में अपनी टीम के लिए फ़ायदा पहुंचाते हैं। जब उनका बल्ला बोलता है तो जीत के बाद ही रुकता है। वो धीमी सतह पर स्पिन गेंद को खेलने में माहिर हैं। इसके अलावा वो तेज़ गेंदबाज़ों पर भी हावी रहते हैं, दुनिया के कुछ ही गेंदबाज़ ऐसे हैं जो पेरेरा को रोक सकते हैं। पिछले कुछ महीने वो अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं ख़ासकर डेथ ओवर में। चेन्नई टीम को पेरेरा पर नज़र बनाए रखनी होगी वो इस टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
#5 जेम्स फ़ॉक्नर
जेम्स फ़ॉक्नर एक समय में आईपीएल के स्टार खिलाड़ी थे, लेकिन पिछले कुछ आईपीएल सीज़न से उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। वो अपनी गेंदबाज़ी में पुरानी धार खो चुके हैं। वो अपनी गेंदबाज़ी में विविधता की वजह से आईपीएल में चुने गए थे। हांलाकि वो आज भी टी-20 के एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं है। वो टीम में मध्य क्रम में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और बैटिंग के दौरान स्ट्राइक बदलने में माहिर हैं। वो बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स उन पर विचार कर सकता है क्योंकि वो एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। हांलाकि उन को टीम में शामिल करना किसी दांव खेलने से कम नहीं होगा। लेखक- अभिषेक आर अनुवादक – शारिक़ुल होदा