नागपुर में जारी ईरानी ट्रॉफी 2018 के मुकाबले के चौथे दिन रणजी ट्रॉफी विजेता विदर्भ ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। विदर्भ ने अपनी पहली पारी 800/7 के स्कोर पर घोषित कर दी और इसके बाद बल्लेबाजी करने आई रेस्ट ऑफ़ इंडिया की ने पारी का खराब आगाज किया लेकिन सातवें विकेट के लिए हनुमा विहारी और जयंत यादव ने 100 से अधिक की नाबाद साझेदारी कर मैच में वापसी के संकेत दिए हैं। इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन के स्कोर 702/5 से आगे खेलते हुए विदर्भ ने पारी की घोषणा 800 रनों पर कर दी और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। मैच के चौथे दिन अपूर्व वानखड़े ने अपना शतक पूरा कर 157 रनों की नाबाद पारी खेली। रेस्ट ऑफ़ इंडिया को दिन का पहला विकेट आदित्य सरवते (18 रन) के रूप में मिला और उसके बाद अक्षय वाखरे (0 रन) के रूप में 744 के स्कोर पर विदर्भ की टीम का सांतवा विकेट गिरा लेकिन अंत में अपूर्व वानखड़े ने गुरबानी के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की और टीम को 800 के स्कोर पर पहुंचा दिया। इसे भी पढ़ें: ICC World Cup Qualifier 2018: नीदरलैंड्स ने सातवां और पापुआ न्यू गिनी ने नौवां स्थान प्राप्त किया विशाल स्कोर के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ़ इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पहले दो विकेट 21 रनों पर गवां दिए। इस सीजन घरेलू क्रिकेट के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर समर्थ ने 0 और मयंक अग्रवाल ने 11 रनों का योगदान दिया लेकिन एक छोर पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचा दिया। पृथ्वी शॉ ने 51 रनों की पारी खेली। उसके बाद विदर्भ ने एक बाद एक तीन विकेट झटके और रेस्ट ऑफ़ इंडिया का स्कोर 98 रनों पर 6 विकेट कर दिया लेकिन हनुमा विहारी (81 रन) और जयंत यादव (62 रन) के बीच दिन के खेल खत्म होने तक 138 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। रेस्ट ऑफ़ इंडिया अभी विदर्भ से पहली पारी में 564 रन पीछे हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 800/7 (वसीम जाफ़र 286, अपूर्व वानखड़े 157*, सिद्धार्थ कौल 2/91) रेस्ट ऑफ़ इंडिया: 236/6 (हनुमा विहारी 81*, जयंत यादव 62*, रजनीश गुरबानी 4/46)