ICC World Cup Qualifier 2018: नीदरलैंड्स ने सातवां और पापुआ न्यू गिनी ने नौवां स्थान प्राप्त किया

आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में आज दो मैच खेले गए। सातवें स्थान के लिए नीदरलैंड्स ने नेपाल के खिलाफ खेलते हुए 45 रनों से जीत दर्ज कर अपनी जगह प्राप्त की। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी ने हांगकांग को 58 रनों से हराकर नौवां स्थान प्राप्त कर लिया। दोनों ही मुकाबले कम स्कोर वाले रहे। इसके साथ ही चारों टीमों का टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत शानदार रही। यूरा (49) और वैला (21) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद चार खिलाड़ी आउट हो गए। वहां से सोपर (39) और डाई (35) ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखते हुए 200 का आंकड़ा प्राप्त किया। पूरी टीम उनपचासवें ओवर में ओवर में 200 रन पर सिमट गई। हांगकांग की तरफ से किंचित शाह ने 4 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग की पूरी टीम छत्तीसवें ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। उनके लिए सबसे अधिक 37 रन बाबर हयात ने बनाए। अंशुमन रथ ने भी 24 रन बनाए। वनुआ और अमिनी ने 4-4 विकेट अपने नाम किये। अमिनी को ही मैन ओद द मैच चुना गया। 58 रनों से मैच जीतकर पापुआ गिनी ने टूर्नामेंट में नौवां स्थान हासिल कर लिया। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स में मिचेल सैंटनर की जगह ले सकते हैं क्वेक्वे स्टेडियम पर नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। डी लीड ने उनके लिए सबसे अधिक 39 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओ'डॉड ने भी 28 रनों की पारी खेली। सोमपाल कामी ने नेपाल के लिए सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। इसके बाद नेपाल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंतालीसवें ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने 36 रन बनाए। नीदरलैंड्स के लिए वैन डर मर्व ने 4 विकेट चटकाए। नीदरलैंड्स ने 45 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में 7वां स्थान प्राप्त किया। संक्षिप्त स्कोर पापुआ न्यू गिनी: 200/10, हांगकांग 142/10 नीदरलैंड्स: 189/9, नेपाल: 144/10