5 खिलाड़ी जो टीम में अपना स्थान गँवा सकते हैं अगर विराट कोहली कप्तान ना रहें

Image result for dhoni and kohli friendship

#4. शिखर धवन

Ad
Related image

शिखर धवन का उपमद्वीप और पर इससे बाहर का प्रदर्शन एकदम अलग है। जब भी वह भारतीय पिचों पर खेलते हैं तो सभी प्रारूपों में उनके बल्ले से सैंकड़ों रन निकलते हैं लेकिन विदेशी सरज़मीं पर उनका बल्ला खामोश रहता है। जबसे विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली है, धवन भारत के नियमित सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे है और बहुत ही कम मौकों पर उन्हें भारत की वनडे और टी-20 टीम से ड्रॉप किया गया है।

Ad

लेकिन टेस्ट प्रारूप में उनका फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है क्योंकि जब उन्हें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम में चुना जाता है, वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखते हैं। आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो टेस्ट प्रारूप में धवन का इंग्लैंड में 20, ऑस्ट्रेलिया में 21 और दक्षिण अफ्रीका में 18 का बल्लेबाज़ी औसत रहा है। अब तक, उन्होंने इन तीनों देशों में कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें केवल एक बार ही वह 50 से ज़्यादा का स्कोर बना पाएं हैं।

टेस्ट में धवन का बल्लेबाज़ी औसत 41 के करीब है लेकिन यदि हम उनके बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ बनाए स्कोर को हटा लें तो उनका बल्लेबाज़ी औसत लगभग 30 हो जाता है। इसके अलावा, धवन को स्लिप्स में कैच पकड़ने में भी मुश्किल होती है। लेकिन, फिलहाल वह कम से कम सीमित ओवर प्रारूपों में टीम का नियमित हिस्सा हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications