#3 हार्डस विलजोएन
हार्डस विलजोएन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 आईपीएल सीजन से पहले हुए ऑक्शन में खरीदा था। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2019 में 6 मुकाबले खेलने को मिले थे लेकिन वह कोई करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का था। हालाँकि पंजाब ने उन्हें 2020 के आईपीएल के लिए रिटेन किया था पर अभी तक उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है।
#2 इशान पोरेल
बंगाल के युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के ऑक्शन में खरीदा था। कोच कुंबले ने इन्हें मोहम्मद शमी का सबसे सही बैकअप बताया था। बंगाल के लिए पोरेल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालाँकि पोरेल को अभी तक इस सीजन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है।
#1 तजिंदर सिंह
तजिंदर सिंह आईपीएल में दो टीमों के लिए अब तक शामिल हो चुकें हैं। साल 2018 के ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और साल 2020 के ऑक्शन में उन्हें पंजाब की टीम ने खरीदा है।हालाँकि ना तो उन्हें मुंबई की तरफ से मौका मिला था और ना ही अब किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इस सीजन मौका मिला है।