महेंद्र सिंह धोनी
भारत के छोटे से राज्य झारखण्ड से आने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम के लिए एक डायमंड की तरह थे। वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे सफल कप्तान रहे। 2005 में उन्होंने टेस्ट करियर का आगाज किया। भारत के लिए इस प्रारूप में कप्तानी करने के अलावा उन्होंने 90 मुकाबलों में 4876 रन बनाए। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में उन्होंने संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट के अंतिम दिन मैच ड्रॉ रहा और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के बाद बीसीसीआई की प्रेस रिलीज से उनके संन्यास की घोषणा हुई। उन्हें विदाई टेस्ट से पहले अचानक संन्यास लेना पड़ा, इसके बाद सीरीज के अगले मैच के लिए विराट कोहली को कप्तान बनाया गया।
Edited by Naveen Sharma