#4 यूसुफ पठान
बड़े-बड़े छक्के लगाने और जरूरत के समय मैच जिताऊ पारी खेलने में सक्षम यूसुफ पठान भी आईपीएल में चमके और फिर भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका हासिल किया। यूसुफ पठान ने अपने पहले ही सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वैसा शायद ही कोई अन्य खिलाड़ी अब कर सके। उन्होंने अपने पहले सीजन में 435 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी चटकाए थे।
वहीं अगले 2009 के सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से उन्होंने 2010 के आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया और आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 37 गेदों में ही यह शतक लगाया था। जिसका परिणाम हुआ कि उन्हें साल 2011 की विश्वकप टीम में भी चुना गया और भारतीय टीम ने वह विश्वकप जीता।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।