#5 युजवेंद्र चहल
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की सफल जोड़ी के बाद अब भारतीय टीम के पास युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनरों की बेहतरीन जोड़ी मौजूद है। चहल ने भी आईपीएल के जरिए भारतीय टीम का सफर तय किया है। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले लेकिन साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद उनकी किस्मत चमकी।
उसके बाद से उन्होंने आईपीएल के हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रमशः 12, 23, 21, 14, 12, 18 विकेट हासिल किए। इसी बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम रहा कि 2016 में उन्हें भारतीय टीम की ओर से अपना डेब्यू करने का मौका मिला। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चहल भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन गए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।