#4) चामिंडा वास (49 विकेट):
श्रीलंकाई बांए हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वास ने वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले हैंं इन मैचों में उन्होंने कुल 261.4 ओवर फेंके हैं। जिसमें 3.97 की बेहद कम इकॉनमी रेट से कुल 49 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने एक बार एक पारी में 5 विकेट भी हासिल किए हैं व उनका वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 25/6 हैं।
#3)वसीम अकरम(55 विकेट):
इस सूची में तीसरे नम्बर पर वसीम अकरम मौजूद है व वो भी और बांए हाथ का तेज गेंदबाज थे। मतलब 5 गेंदबाजों में से 3 बांए हाथ के तेंज गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। अगर बात करें वसीम अकरम की तो यह पाकिस्तान टीम के प्रमुख गेंदबाज थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 38 मैच खेले हैं व 55 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने अपने विश्वकप करियर में 2 बार 4 विकेट व 1 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं।