#2) मुथैया मुरलीधरन(68 विकेट):
मुरलीधरन भी श्रीलंका टीम के एक प्रमुख गेंदबाज थे। वह दाएं हाथ के एक स्पिन गेंदबाज थे। वह 1996 विश्व विजेता टीम श्रीलंका के हिस्सा थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 40 मैच खेले थे जिसमें 3.88 की इकॉनमी रेट से कुल 68 विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी वर्ल्ड कप में किया है और वह शुरुआती 5 गेंदबाजोंं में से इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो एक स्पिन गेंदबाज हैं उनके अलावा बाकि सब तेज गेंदबाज हैं।
#1)ग्लेन मैक्ग्रा(71 विकेट):
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में पहले पायदान पर है। इस गेंदबाज नें वर्ल्ड कप में कुल 39 मैच खेले व 3.96 की इकॉनमी रेट से कुल 71 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 15 रन देकर 7 विकेट वर्ल्ड कप में ही आया था। गौरतलब है कि, उन्होंने अपने जीवनकाल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, जिसमें से 3 बार ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बनी।