दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम है, जिसकी कप्तानी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है। भारत को साल 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई की टीम को भी तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग का चैंपियन बनाया है।
सबसे पहले चेन्नई ने साल 2010 में आईपीएल का खिताब जीता था, इसके बाद टीम ने लगातार दूसरे साल यानी आईपीएल 2011 में भी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य रखा था।
इसके जवाब में चेन्नई ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 2 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और उस सीजन की चैंपियन बनी। सीएसके की ओर से फाइनल मैच में शेन वॉटसन ने 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा भी उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें : 5 खिलाड़ी जिनकी वजह से मुंबई इंडियंस ने जीता था आईपीएल 2013 का खिताब
आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम किया था।
#5 सुरेश रैना
आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना ने इस टीम की ओर से कई बड़ी और बेहतरीन पारियां खेली हैं। उन्होंने साल 2018 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। सुरेश रैना ने आईपीएल 2018 के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में कुल 445 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा का रहा था। सुरेश रैना के इन रनों में 12 छक्के और 46 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन के फाइलन मैच में भी 24 गेदों में 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।