#2 जेम्स एंडरसन

हाल ही में 1000 फर्स्ट क्लास विकेट का आंकड़ा पूरा करने वाले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी भी लगातार टेस्ट प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम का हिस्सा बने हुए हैं। जेम्स एंडरसन ने 15 दिसंबर, 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और अभी भी उन्होंने संन्यास का कोई विचार नहीं बनाया है। आगामी टेस्ट सीरीज में वह भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने के लिए तैयार होंगे।
#3 हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में की थी। इस गेंदबाज ने लम्बे समय तक भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेला। हालांकि 2016 के बाद से इन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले कुछ समय से हरभजन केवल आईपीएल में खेलते हुए ही नजर आते हैं। काफी लम्बे समय से भारतीय टीम में मौका ना मिलने के बावजूद हरभजन ने अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर विराम नहीं लगाया है।