5 खिलाड़ी जिन्हें केकेआर आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकता है

Enter caption

आईपीएल का 2019 संस्करण अगले साल विश्व कप के बाद सबसे अधिक लोकप्रिय टूर्नामेंट होगा। आईपीएल में कई बदलाव हुए हैं और इनमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय ट्रेडिंग विंडो है। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली नीलामी को लेकर अभी से रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक रही है। 2012 और 2014 में आईपीएल का ख़िताब जीतने वाली यह टीम 2019 में भी अपनी उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी और मजबूत बेंच स्ट्रेंथ के कारण आईपीएल के 12वें संस्करण में भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

हालांकि, केकेआर में कुछ ऐसे ऐसा खिलाड़ी भी हैं जो काफी समय से खराब से जूझ रहे हैं, ऐसे में कोलकाता फ्रेंचाइजी को औसत प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं करनी चाहिए।

यहां, हम उन 5 खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जिन्हें आईपीएल नीलामी से पहले केकेआर द्वारा रिलीज़ किया जा सकता है:

#5. जेवन सियरल्स

Enter caption

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल सीज़न 2018 की नीलामी में वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ी ऑलराउंडर जेवन सियरल्स को 30 लाख रूपए में खरीदा था। आपको बता दें कि 31 वर्षीय यह ऑलराउंडर कैरीबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबगो नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं।

अपनी तेज़ गेंदबाज़ी और आक्रमक बल्लेबाज़ी क्षमता के लिए जाने जाते जेवन को केकेआर ने आंद्रे रसेल के बैक-अप के तौर पर टीम में शामिल किया था। उन्हें पिछले आईपीएल सीज़न में कुछ मैच खेलने को मिले थे लेकिन वह बहुत अधिक प्रभाव नहीं डाल सके और गेंद के साथ बुरी तरह विफल साबित हुए थे।

जेवन ने पिछले सीज़न में खेले 4 मैचों में, 12.71 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 89 रन देकर केवल 2 विकेट लिए थे। उनके ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए मुमकिन है कि कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर दे।

#4. इशांक जग्गी

Enter caption

कोलकाता के मध्य-क्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी 2007 से घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं और उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने घरेलू सर्किट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।

लेकिन आईपीएल में, कहानी अलग रही है, हालाँकि इशांक ने बहुत कम मैचों में शिरकत की है लेकिन जितने भी मैच खेले हैं उनमें औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है। वह 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे, 2011 में डेक्कन चार्जर्स और आईपीएल सीज़न 2017, 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल थे लेकिन इन सब में उन्हें कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15.20 की औसत से महज़ 76 रन बनाए।

हालांकि, वह लगातार स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं लेकिन बड़े शॉटस नहीं खेल सकते जिसकी वजह से उन्हें टी-20 प्रारूप के अनुकूल नहीं माना जा सकता। वैसे भी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और शुबमन गिल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी केकेआर के मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करती है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि टीम प्रबंधन उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले टीम से रिलीज़ कर देगा।

# 3 रिंकू सिंह

Enter caption

अलीगढ़ के 21 वर्षीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को पिछले सीज़न में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच लंबी बोली-प्रक्रिया के बाद 80 लाख के मूल्य पर कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया था। रिंकू को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए जाना जाता है।

शुरुआती मैचों में रिंकू सिंह को शुबमन गिल पर प्राथमिकता दी गई लेकिन, वह अपने बड़े मूल्य टैग को न्यायसंगत साबित करने में असफल रहे। युवा बल्लेबाज़ कभी भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 7.25 की औसत से केवल 29 रन बनाए।

ग़ौरतलब है कि रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से घरेलू सर्किट में भी कुछ खास नहीं कर पाएं हैं और उन्होंने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए 6 मैचों में केवल 133 रन बनाए थे। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स में प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ों की मौजूदगी के चलते इसकी संभावना है कि टीम फ्रेंचाइज़ी दिसंबर में होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिंकू सिंह को टीम से रिलीज़ कर दे।

# 2 मिशेल जॉनसन

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे हैं। जॉनसन अपने समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे और अपनी सटीक और धारदार गेंदबाज़ी से उन्होंने अपनी टीम को विश्व की नंबर एक टीम बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन समय बीतने के साथ, उनकी गेंदबाज़ी में जो पैनापन हमें नज़र आता था, वह जाता रहा। आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो जॉनसन ने पिछले सीजन में कुल 6 मैच खेले और 10.28 की महंगी इकोनॉमी रेट से रन देकर केवल दो विकेट हासिल किये। वह आईपीएल सीज़न 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे महंगे गेंदबाजों में से एक थे।

इस बात की पूरी संभावना है कि केकेआर टीम प्रबंधन मिशेल स्टार्क की टीम में वापसी के साथ ही जॉनसन को टीम से रिलीज़ कर सकता है।

#1. विनय कुमार

Enter caption

कर्नाटक के अनुभवी गेंदबाज़ विनय कुमार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेलने के बाद उनके अनुभव और गेंदबाजी कौशल को देखते हुए टीम प्रबंधन द्वारा यह फैसला किया गया था।

अपने लेग-कटर, यॉर्कर्स, बाउंसर और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते विनय कुमार से केकेआर को मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेवारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी। विनय को खराब प्रदर्शन के कारण पहले दो मैचों के बाद ही उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया गया था।

पिछले सीज़न में उन्होंने 2 मैचों में 16.95 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 65 रन दिए और सिर्फ 2 विकेट हासिल किये थे। पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव करने में नाकाम रहने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। तो ऐसे में, विनय कुमार को निश्चित रूप से केकेआर टीम से रिलीज़ किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications