5 खिलाड़ी जिन्हें केकेआर आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज़ कर सकता है

Enter caption

#4. इशांक जग्गी

Enter caption

कोलकाता के मध्य-क्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी 2007 से घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं और उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने घरेलू सर्किट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं।

लेकिन आईपीएल में, कहानी अलग रही है, हालाँकि इशांक ने बहुत कम मैचों में शिरकत की है लेकिन जितने भी मैच खेले हैं उनमें औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है। वह 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे, 2011 में डेक्कन चार्जर्स और आईपीएल सीज़न 2017, 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल थे लेकिन इन सब में उन्हें कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15.20 की औसत से महज़ 76 रन बनाए।

हालांकि, वह लगातार स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं लेकिन बड़े शॉटस नहीं खेल सकते जिसकी वजह से उन्हें टी-20 प्रारूप के अनुकूल नहीं माना जा सकता। वैसे भी नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और शुबमन गिल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी केकेआर के मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करती है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि टीम प्रबंधन उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले टीम से रिलीज़ कर देगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma