#1. विनय कुमार
कर्नाटक के अनुभवी गेंदबाज़ विनय कुमार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेलने के बाद उनके अनुभव और गेंदबाजी कौशल को देखते हुए टीम प्रबंधन द्वारा यह फैसला किया गया था।
अपने लेग-कटर, यॉर्कर्स, बाउंसर और विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते विनय कुमार से केकेआर को मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की ज़िम्मेवारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी। विनय को खराब प्रदर्शन के कारण पहले दो मैचों के बाद ही उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया गया था।
पिछले सीज़न में उन्होंने 2 मैचों में 16.95 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 65 रन दिए और सिर्फ 2 विकेट हासिल किये थे। पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव करने में नाकाम रहने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। तो ऐसे में, विनय कुमार को निश्चित रूप से केकेआर टीम से रिलीज़ किया जा सकता है।