#2 एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई मुश्किल मैचों में अपनी टीम के लिए एकतरफा जीत सुनिश्चित की और टीम को सेमीफाइलन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है। उन्होंन इस टूर्नामेंट में 62.5 के औसत और 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 375 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल आईपीएल में खेलने का मौका भी मिल सकता है।
जो टीमें इन्हें खरीद सकती हैं : सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
#1 रेसी वान डेर डसेन
साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने विश्वकप 2019 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 62.2 के औसत और 90.4 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में टीम के रन बनाने में काफी अहम रोल अदा करते हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली उन्हें और भी खास बनाती है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कोई न कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले सीजन में खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें : 3 प्रमुख नियम जिनकी अगले विश्व कप से पहले समीक्षा होनी चाहिए
जो टीमें इन्हें खरीद सकती हैं : दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स