उमेश यादव और क्रुणाल पांड्या
उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। सफेद गेंद से उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी बेहतर देखने को मिला है। उनके टीम में रहने से टीम की गेंदबाजी में एक धार देखने को मिलती। अब उन्हें विश्वकप से पहले सफेद गेंद के 50 ओवर प्रारूप में खुद को साबित करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
क्रुणाल पांड्या ने भी टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में शिरकत करते हुए 6 मैच खेले हैं। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी लम्बे शॉट लगाते हैं और फील्डिंग में भी उम्दा खेल दिखाते हैं। इन्हें शामिल करने से भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की समस्या का हल हो सकता है। हालांकि टीम में जगह नहीं मिलने पर इस खिलाड़ी को भी अब इंतजार ही करना पड़ेगा।
Edited by Naveen Sharma