ऋषभ पन्त और मनीष पांडे
ऋषभ पन्त वह नाम है जो क्रिकेट के हर प्रारूप में चर्चा में रहता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में नहीं चुना गया। बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को चुनकर साफ़ विश्वकप में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका का साफ़ संकेत दिया है। अहम टूर्नामेंट के लिए युवा जोश की जगह अनुभव को तरजीह देने की दिशा में यह कदम कहा जा सकता है।
मनीष पांडे ने हाल ही में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक नाबाद शतकीय पारी खेली है लेकिन सीनियर टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। पिछले कुछ समय से उनमें निरन्तरता दिखी है है लेकिन कई मौकों पर प्रदर्शन में गिरावट भी दर्ज हुई है। हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने से एक संतुलन कायम रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विश्वकप से पहले उन्हें खुद को एक बार फिर साबित करने की जरुरत होगी।