4. क्रुणाल पांड्या
एशिया कप में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को टीम में जगह मिलेगी लेकिन यह नहीं हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती दो वन-डे मैचों में भी उन्हें नहीं चुना गया था। लम्बे समय से क्रुणाल पांड्या बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम के दरवाजा खटखटा रहे थे मगर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। आईपीएल में पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस के लिए वे टॉप खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
इसके अलावा भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में क्रुणाल पांड्या ने 3 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। एक मैच में उन्होंने गोवा के खिलाफ पारी में 6 विकेट भी चटकाए। इस खेल के बाद उन्हें वन-डे टीम में चुना जा सकता था लेकिन अभी और इंतजार करना पड़ेगा।