3. दिनेश कार्तिक
इस दिग्गज खिलाड़ी के करियर में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब उन्हें टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा है। उन्हें एशिया कप की भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वहां कुछ मैचों में 30-40 रनों की पारियां खेल उन्होंने अपनी फॉर्म और कुशलता दर्शाई थी। कार्तिक को इंग्लैंड दौरे पर भी भेजा गया था, पहले दो टेस्ट मुकाबलों में खराब खेल के बाद उन्हें अंतिम 3 टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया। प्रदर्शन की बात करें, तो एशिया कप में उनके खेल को खराब नहीं कहा जा सकता।
आईपीएल में उन्होंने लगातार शानदार खेल दिखाया। श्रीलंका में हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश को कार्तिक ने ही हराया था। उस ताबड़तोड़ पारी के बाद उनकी फॉर्म ऊपर ही रही है। देवधर ट्रॉफी में उन्होंने भारत ए के लिए खेलते हुए 99 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली है और यह वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम 3 वन-डे मैचों के चयन से पहले बनाया हुआ स्कोर है। कार्तिक को टीम में शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है।