आईपीएल इतिहास में ओपनिंग करने और नंबर 8 पर खेलने वाले 5 बड़े खिलाड़ी

कई दिग्गज खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं
कई दिग्गज खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं

5 Players Who Open and Also Played at Number 8 : आईपीएल का सीजन करीब दो महीने तक चलता है और इसी वजह से कई प्लेयर ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाते हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है। कई टीमें अपने खिलाड़ियों को बैटिंग में अलग-अलग पोजिशन पर ट्राई भी करती हैं। इसी वजह से कई लोअर ऑर्डर बल्लेबाज भी आईपीएल में ओपनिंग करते नजर आते हैं। वहीं कई ओपनर बल्लेबाजों को निचले क्रम में बैटिंग करनी पड़ती है। ऐसा कई बार हो चुका है।

हम आपको इस आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में ओपनिंग भी की है और नंबर 8 पर भी बैटिंग की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से 5 बल्लेबाज हैं।

5.राहुल त्रिपाठी

इस लिस्ट में राहुल त्रिपाठी का नाम भी है। आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में उन्हें नंबर 8 पर बैटिंग के लिए भेजा गया। हालांकि राहुल त्रिपाठी एक सलामी बल्लेबाज हैं और आईपीएल में कई बार ओपनिंग कर चुके हैं।

4.सुनील नरेन

इस लिस्ट में केकेआर के भी एक खिलाड़ी का नाम है। सुनील नरेन पहले सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में खेलते थे और लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते थे। उन्होंने 4 बार नंबर 8 पर बैटिंग की है। हालांकि आईपीएल 2024 में ओपनर के तौर पर उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेलीं।

3.इरफान पठान

इरफान पठान काफी उपयोगी ऑलराउंडर थे और बैटिंग में काफी अच्छी हिटिंग कर लेते थे। इसी वजह से टीमें अलग-अलग पोजिशन पर उनका उपयोग करती थीं। उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग करते हुए 32 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने आईपीएल में 3 बार ओपनिंग की और 5 बार नंबर 8 पर बल्लेबाजी की और इस दौरान 30 रन बनाए।

2.मनीष पांडे

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज मनीष पांडे भी इस लिस्ट में हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास में 27 पारियों में ओपनिंग की है और 2 बार नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की है।

1.अजिंक्य रहाणे

सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल की 100 से ज्यादा पारियों में ओपनिंग कर चुके हैं लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने एक बार 8वें नंबर पर भी बल्लेबाजी की थी। 2009 के आईपीएल सीजन में रहाणे मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में टीम ने उन्हें 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा था। उन्होंने अपनी उस पारी में 12 गेंद पर 12 रन बनाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now