5 खिलाड़ी जिन्होंने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया 

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया
कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया

#3 थिसारा परेरा (श्रीलंका)

थिसारा परेरा
थिसारा परेरा

श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा एक बढ़िया गेंदबाज होने के साथ ही लोअर मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। परेरा की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में अपने करियर का डेब्यू किया था। इसके बाद करीब 12 साल के करियर पर मई, 2021 में विराम लगा दिया। परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास लेने से पहले 6 टेस्ट, 166 वनडे के अलावा 84 टी20 मैच खेले। इस दौरान ऑलराउंडर ने वनडे मैचों में 175 विकेट लिए और 2338 रन बनाए तथा टी20 में 51 विकेट और 1204 रन बनाए।

#4 ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो सफ़ेद गेंद की क्रिकेट के जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। ड्वेन ब्रावो का एक बहुत ही अनुभवी और लंबा करियर रहा है। जिन्होंने इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का फैसला का ऐलान किया। ब्रावो ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए कमाल का योगदान दिया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 टेस्ट, 164 वनडे मैचों के अलावा 91 टी20 मैच खेले।

#5 हरभजन सिंह (भारत)

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हरभजन सिंह की बात करें तो वह लम्बे समय तक भारत के लिए और जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज के रूप में नाम किया। भज्जी की बात करें तो वो 2016 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल सके लेकिन फिर भी उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Quick Links