स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को बॉल टैम्परिंग मामले के बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। पिछली बार उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी और वे प्ले-ऑफ़ तक का सफर तय करने में कामयाब रहे थे। इस बार स्मिथ की वापसी से टीम को और अधिक मजबूती मिलने की सम्भावना जताई का रही है। रॉयल्स ने उन्हें रिटेन किया था। हालांकि कप्तानी के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
डेविड वॉर्नर
पिछले सीजन में बॉल टैम्परिंग मसले की वजह से उन्हें खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी थे लेकिन उनके हटने पर केन विलियमसन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन शिखर धवन के जाने और वॉर्नर के आने से टीम को मजबूती जरुर मिलेगी। एक साल बाद उनकी अपनी पुरानी टीम में वापसी होगी और दर्शकों सहित उनके चाहने वालों को भी काफी उम्मीदें रहेगी। डेविड वॉर्नर के होने से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी।