#2 मार्टिन गप्टिल
व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार मार्टिन गप्टिल भी आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का अनसोल्ड रहना काफी आश्चर्यजनक रहा। भले ही गप्टिल पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हों लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में पहुचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर उन्हें इस सीजन में किसी भी टीम की ओर से खरीदा जाता, तो बेशक वह उस फ्रेंचाइजी की ओर से महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते थे।
#1 कॉलिन इन्ग्राम
टी20 क्रिकेट में बेहद सफल प्रदर्शन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी कॉलिन इनग्राम का आईपीएल 2020 की नीलामी में अनसोल्ड रहना काफी हैरान करने वाला निर्णय रहा। उन्होंने पूरे विश्व में कई टी20 लीग और कई टीमों की ओर से खेलते हुए बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 256 मैच खेले हैं और उनमें 30 से भी ज्यादा के औसत से कुल 6000 रन बनाए हैं। साथ ही वह इस छोटे प्रारूप में 39 अर्धशतक और 4 शतक भी जमा चुके हैं। इसके बावजूद वह इस बार की नीलामी में अनसोल्ड रहे।