दुनिया भर में क्रिकेट तीन फ़ॉर्मेट में खेला जाता है, वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट। वनडे क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं।
वनडे में कई बार हमने हमारे पसंदीदा बल्लेबाज को बिना खाता खोले शून्य पर आउट होते हुए देखा है। इसे क्रिकेट की भाषा में डक आउट कहते हैं और अगर बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो जाए तो इससे ‘गोल्डन डक’ कहा जाता है।
किसी भी खिलाड़ी के लिए गोल्डन डक पर आउट होना शर्म की बात होती है, लेकिन ये खेल का एक हिस्सा है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले 5 खिलाड़ी कौन हैं।
#5 मोईन खान -11 बार
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने पाकिस्तान के लिए 34 वनडे मुक़ाबलों में कप्तानी की थी। मोईन खान ने पाकिस्तान के लिए 1990 से लेकर 2004 तक क्रिकेट खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 219 मुकाबले खेले और 183 पारियों में 23.00 की औसत से 3266 रन बनाए। इसमें 12 अर्धशतक शामिल है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72* रन है।
मोईन खान अपने वनडे करियर में 17 बार डक पर आउट हुए थे और 11 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
#4 जवागल श्रीनाथ -11 बार
1991 से लेकर 2003 तक जवागल श्रीनाथ भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज़ थे। जवागल श्रीनाथ ने 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज़ ने 315 वनडे विकेट हासिल किए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 5 विकेट है।
श्रीनाथ ने 229 मुकाबले खेले और 121 पारियों में 10.64 की औसत से 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन है। जवागल श्रीनाथ अपने वनडे करियर में 19 बार डक पर आउट हुए थे और 11 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।