#1 लसिथ मलिंगा -14 बार
स्पेशल बॉलिंग एक्शन और सटीक यॉर्कर के चलते अक्सर विरोधी बल्लेबाज़ों को कड़ी चुनौती देने वाले लसिथ मलिंगा ने 2019 में अपने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा। 2004 से लेकर 2019 तक चले इस लंबे करियर में मलिंगा ने वनडे में 226 मुकाबले खेले। मलिंगा ने अपने वनडे करियर में तीन बार हैट्रिक चटकाए।
लसिथ मलिंगा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 226 वनडे मैचों की 119 पारियों में 6.83 की औसत से 567 रन बनाए। वहीं इस रॉक-स्टार गेंदबाज़ ने 338 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38/6 है।
मलिंगा के वनडे करियर की बात करें तो वह किसी खूबसूरत किताब से कम नहीं है, लेकिन इस गेंदबाज़ के नाम बल्लेबाजी में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ चुका है। लसिथ मलिंगा अपने वनडे करियर में 26 बार डक पर आउट हुए थे और 14 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।