5 खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच

भारत के 2 महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)
भारत के 2 महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Photo Credit_X/@mufaddal_vohra)

Most International Matches for India: भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास बहुत पुराना है। टीम इंडिया ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने सफर की शुरुआत 1932 में की। जिसके बाद वो अपने इस सफर में लगातार आगे बढ़ते रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक सैकड़ों खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेले हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कुछ किकेटर्स ने तो अपार अनुभव हासिल किया है। जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने एक लंबा रास्ता तय किया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

5. रोहित शर्मा- 486 मैच

मैन इन ब्ल्यू के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा आज के सबसे बड़े सितारे हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी से तो प्रभावित कर रहे हैं, साथ ही वो सालों से अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखा रहे हैं। रोहित शर्मा भारत के लिए 2007 में अपने डेब्यू के बाद से अब तक तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 486 मैच खेल चुके हैं। जिसमें इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने 62 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

4. राहुल द्रविड़- 504 मैच

टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ का बतौर क्रिकेटर जबरदस्त जलवा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1996 में कदम रखा और वो भारत के लिए 2012 तक खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी में 504 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेला और वो भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

3. महेन्द्र सिंह धोनी- 535 मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एक महान कप्तान साबित हुए हैं। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का कप्तानी के अलावा बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर भी जलवा रहा था। एमएस धोनी ने भी अपने नाम कईं कीर्तिमान किए हैं, जिसमें वो भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी भी हैं। धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 टेस्ट के अलावा 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले। इस तरह से वो कुल 535 मैच खेलने में कामयाब रहे।

2. विराट कोहली- 536 मैच

टीम इंडिया के मौजूदा रिकॉर्ड किंग विराट कोहली का ओहदा बहुत ही बड़ा बन चुका है। भारत के इस सुपरस्टार बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक से एक मुकाम हासिल किए हैं। किंग कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2008 में डेब्यू के बाद से अब तक 116 टेस्ट मैच, 295 वनडे और 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया है।

1. सचिन तेंदुलकर- 664 मैच

विश्व क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड्स के शहंशाह साबित हुए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, जिसमें वो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स में नंबर-1 हैं। उन्होंने अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों ही फॉर्मेट में 664 मैच खेले हैं। इस दौरान सचिन ने 200 टेस्ट, 443 वनडे और 1 टी20 मैच खेला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications