आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लेते ही महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम लेते ही विराट कोहली का नाम जुबान पर खुद ही आ जाता है। ये खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज टीमों की पहचान बन चुके हैं और ये अपनी टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल के अब तक 12 सीजन खेले जा चुके है और 13वां सीजन चल रहा। इन 13 सीजन में कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में कप्तानी की। कुछ के नाम तो आपको पता होंगे लेकिन शायद कुछ खिलाड़ियों की कप्तानी के बारे में आप नहीं जानते होंगे।
एंजेलो मैथ्यूज और शॉन पोलाक की कप्तानी तो आपको याद होगी जिन्होंने थोड़े समय के लिए आईपीएल में कप्तानी की। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके बारे में शायद आप भूल गए होंगे। इन खिलाड़ियों ने भी कुछ मैचों में आईपीएल में कप्तानी की। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5 खिलाड़ी जो आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं, शायद आपको पता नहीं हो
5.आरोन फिंच
2013 का आईपीएल सीजन पुणे वॉरियर्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। ये उनका आखिरी आईपीएल था और टीम को उस सीजन में कई कप्तान बदलने पड़े थे। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही नियमित कप्तान सौरव गांगुली ने संन्यास ले लिया था। इसके बाद माइकल क्लार्क को टीम का कप्तान बनाया गया लेकिन चोट की वजह से वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
माइकल क्लार्क के चोटिल होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज को कमान सौंपी गई लेकिन कप्तान के तौर पर वो अपने पहले तीनों मैच हार गए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज आरोन फिंच को कप्तान बनाया गया लेकिन वो भी टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे।
कप्तान के तौर पर फिंच को पहले 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि आखिर के 2 मैच जीतकर फिंच ने वापसी की पूरी कोशिश की। उन 2 मैचों में बल्ले से फिंच का प्रदर्शन काफी अच्छा था। कुल मिलाकर आरोन फिंच ने उस आईपीएल सीजन 10 मैचों में कप्तानी की जिसमें से वो 8 मैच हारे और 2 मैच जीते।