5 लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया 

Neeraj
इन 5 खिलाड़ियों ने रैना के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया था
इन 5 खिलाड़ियों ने रैना के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया था

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में विश्व की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है। टीम इंडिया ने अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव की अगुवाई में जीता था। यही से भारतीय क्रिकेट टीम की नई शुरुआत हुई थी।

इसके बाद से भारतीय टीम को और कई दिग्गज कप्तान मिले जिनमें मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नाम शामिल हैं। इन कप्तानों के नेतृत्व में भारतीय टीम हमेशा विरोधी टीमों पर हावी रही। कई मौकों पर मुख्य कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम के दूसरे काबिल खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी जाती है और उनके नेतृत्व में भी भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है।।

ऐसे ही एक कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) रहे हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने 12 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेले थे। रैना की कप्तानी में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया था। जो आगे चलकर विश्व क्रिकेट में काफी ज्यादा कामयाब हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया।

5 लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया

#5 अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (Image - Espn)
अक्षर पटेल (Image - Espn)

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 20 वर्ष की उम्र में सुरेश की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 2014 में किया था। डेब्यू मैच में अक्षर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 59 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। अक्षर अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट, 39 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 39, 45 और 16 विकेट प्राप्त किये हैं। वहीं तीनों प्रारूपों को मिलाकर उनके नाम 500 से अधिक रन दर्ज हैं। अक्षर की गिनती मौजूदा समय में भारत के सफल ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होती है जो गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम की जीत में योगदान देने के काबिल हैं।

#4 उमेश यादव

उमेश यादव (Image - Espn)
उमेश यादव (Image - Espn)

उमेश यादव की गिनती भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में होती हैं। 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपना वनडे पर्दापण 2010 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेलते हुए किया था। इस मैच में भारतीय टीम की कमान सुरेश रैना के हाथों में थी। अपने पहले वनडे मुकाबले में यादव ने आठ ओवर फेंके थे जिसमें उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी थी। उमेश अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 52 टेस्ट, 75 वनडे और 7 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

#3 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा (Image - Espn)
अमित मिश्रा (Image - Espn)

दाएं हाथ लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल (2010) मुकाबला रैना की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए किया था। डेब्यू मुकाबले में मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया था। मिश्रा भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके हैं।

#2 रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Image - Espn)
रविचंद्रन अश्विन (Image - Espn)

35 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। टेस्ट प्रारूप में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने रैना की कप्तानी में अपना डेब्यू किया है। 35 वर्षीय स्पिनर ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए टी20 मैच में किया था। अपने पहले टी20 मुकाबले में अश्विन ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 22 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया था।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली (Image - Espn)
विराट कोहली (Image - Espn)

बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि विराट कोहली ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रैना के ही नेतृत्व वाली भारतीय टीम में खेलते हुए किया था। कोहली ने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले टी20 मैच में 21 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाये, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। पूर्व कप्तान कोहली भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now