गौतम गंभीर के संन्यास के पीछे के पांच अहम कारण

Enter caption

#2 गंभीर का ग़ुस्सा भी उनका दुश्मन बना

गंभीर और ग़ुस्से का पुराना साथ
गंभीर और ग़ुस्से का पुराना साथ

गौतम गंभीर को क्रिकेट पिच पर परिस्थिति के अनुरूप ख़ुद को ढालने में महारत हासिल है। कब पारी को आक्रामक रफ़्तार देनी है और कब टीम के लिए शांत और संयम वाली पारी खेलनी है, इस मामले में गंभीर बेहद सुलझे हुए बल्लेबाज़ हैं। लेकिन बात जब मैदान पर उनके रवैये की आती है तो यहां गंभीर का ग़ुस्सा उनपर कई बार हावी रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली के साथ उनकी झड़प हो या घरेलू क्रिकेट में चयनकर्ताओं को खरी खोटी सुनाना हो, इन चीज़ों में भी गंभीर ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी हैं।

कोहली से लेकर एम एस धोनी तक के साथ गंभीर की अनबन की ख़बरों ने अख़बारों और न्यूज़ चैनल्स को कई मसाले भी दिए हैं तो टीम मैनेजमेंट को बहाने भी। क्रिकेट जानकारों की मानें तो गंभीर के इसी ग़ुस्सैल रवैये की वजह से ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था, और उनकी वापसी में उनका ये ग़ुस्सा भी रोड़ा बना।

Quick Links