5 कारण क्यों 2019 वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत का होना जरूरी है?

Rahul
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 159 रनों की नाबाद पारी के दौरान ऋषभ पन्त

ऋषभ पन्त का शानदार मौजूदा प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरे पर ओवल टेस्ट में ऋषभ पन्त ने लगाया टेस्ट करियर का पहला शतक

साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय से शुरुआत करने वाले ऋषभ पन्त शुरू में फीके जरूर नजर आये लेकिन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक शानदार पारियां खेलते नजर आयें। इंग्लैंड में हुए ओवल टेस्ट में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाने के साथ ही यह भी साबित किया कि वह विदेशी पिचों पर भी धमाल मचा सकते हैं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी उन्होंने जबरदस्त पारियां खेली हैं, जहां उन्होंने अपने मौजूदा कप्तान विराट कोहली से ज्यादा रन बनाये। ऋषभ पन्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की 7 पारियों में 350 रन बनाएं हैं, जिसमें सिडनी टेस्ट की 159 रनों की नाबाद पारी शामिल रही और उन्होंने भारत की टेस्ट सीरीज जीत में अपना अहम योगदान दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता