विदेशी पिचों पर करियर की शानदार शुरुआत
आगामी विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आयोजन भी इंग्लैंड में हुआ था जहाँ भारत ने फाइनल तक सफ़र तय किया था। विदेशी पिचों पर भारत का टॉप ऑर्डर सफल रहा है लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम का साथ नहीं दिया है। हाल ही में अगर बात इंग्लैंड दौरे की करें तो भी मिडिल ऑर्डर फेल ही रहा लेकिन ऋषभ पन्त ने इस दौरान भी अपनी क्षमता दिखाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की है। पन्त ने ओवल के मैदान पर अपने करियर का पहला शतक जड़ा तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने आखिरी मैच में 159 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने पेश किया। इसलिए विदेशी पिचों पर उम्दा प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए भी ऋषभ पन्त को विश्व कप 2019 में मौका दिया जा सकता है।