#2. निरंतरता:
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम की सफलता का एक सबसे बड़ा कारण यही रहा कि इस दौरान भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने निरंतरता दिखाई। उनके आंकड़े से यह बताने के लिए काफी है कि वो नई गेंद से शानदार बल्लेबाजी कर सकते है और मिडल आर्डर से दबाव भी हटा सकते हैं।
भारतीय टीम की सलामी जोड़ी विराट कोहली और अन्य बल्लेबाजों के के लिए अच्छी शुरुआत कर एक बड़े लक्ष्य की नींव रखती है। वर्तमान ओपनिंग जोड़ियों की बात करें तो रोहित और धवन की जोड़ी ने जीते हुए मैचों में 53.66 की औसत से बल्लेबाजी की है जो कि हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक (61.38) के बाद दूसरी सबसे खतरनाक जोड़ी है।
लक्ष्य का पीछा करके मैच जीतने के मामले में रोहित और शिखर धवन का औसत 63.36 का है, जो कि वनडे इतिहास का पांचवां और वर्तमान समय का सबसे अधिक औसत है।