5 कारण जो साबित करते हैं कि रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाना चाहिए
भारत ने दुबई में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2018 का ख़िताब जीता है। टीम इंडिया का पूरे एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा रहा और इस टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली नहीं खेल रहे थे ऐसे में कुछ लोगों को टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंताएं थीं। इसके अलावा विराट की ग़ैरमौजूदगी में रोहित की कप्तानी का भी इम्तेहान होना था।
इस चुनौती के बावजूद रोहित ने सभी भारतीय फ़ैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने ये साबित कर दिया कि उन में टीम की ज़िम्मेदारी उठाने की क़ाबिलियत है। इस बात पर भी बहस होने लगी है कि क्या रोहित विराट से बेहतर वनडे कप्तान हो सकते हैं। हम यहां उन 5 वजहों को लेकर चर्चा करेंगे जो ये इशारा करते हैं कि रोहित को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।
#5 कोहली के कंधों पर से बोझ कम होगा
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं, वो काफ़ी क्रिकेट खेलते हैं। टीम इंडिया की सभी फॉर्मेट में कप्तानी करना आसान काम नहीं है। क्रिकेट पंडितों का कहना है कि रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बना देना चाहिए, ताकि विराट के कंधों से बोझ थोड़ा कम होगा।