#4 डेथ स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज
विश्व कप (2019) इंग्लैंड में होने जा रहा है, जहां की सपाट पिचों में गेंदबाजों की अहम भूमिका होती है और इन सपाट पिचों में बल्लेबाजों को बड़े शॉट मारने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
भारत के पास सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार है, जो इंग्लैंड की सपाट पिचों में तमाम देशों के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं।
आईसीसी रैंकिंग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कम रन अप के साथ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं जो अपने आप में एक कला है। वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट हासिल करने वाले भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंद पर काफी अच्छा नियंत्रण रखते हैं, जब वह नकल बॉल या धीमी गेंद फेंकते हैं तब वह गेंद को बिल्कुल सही जगह पर पिच करते है। भुवनेश्वर और बुमराह दोनों को इंग्लैंड की पिचों में अच्छी स्विंग मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी होगी। विश्व में तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर और बुमराह की जोड़ी सबसे बेहतरीन है।