IPL 2025: 5 बड़े रिकॉर्ड्स जो GT vs MI मैच में बन सकते हैं, शुभमन गिल रचेंगे इतिहास?

हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल (Photo Credit_iplt20.com)
हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल (Photo Credit_iplt20.com)

Big Records that can be Achieved in GT vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब धीरे-धीरे अपने आगे के सफर की तरफ बढ़ रहा है। जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं ये सीजन रोमांच के अगले स्तर पर पहुंच रहा है। जहां इस सीजन की कुछ बेहतरीन आर्च राइवल देखने को मिल रही है। जिसमें शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ा मैच होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि यहां दोनों को अपनी पहली जीत का इंतजार है।

Ad

आईपीएल के इस सीजन के 9वें मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब ये दोनों टीमें खेलने उतरेंगी तो इन टीमों में कुछ खिलाड़ी अपनी खास उपलब्धियां हासिल करने भी उतरेंगे। कुछ खिलाड़ी दोनों ही टीमों में मौजूद हैं जो इस मैच में अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के करीब खड़े हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स जो GT बनाम MI मैच में किए जा सकते हैं हासिल।

5. GT के लिए राहुल तेवतिया 2 रन के साथ करेंगे ये खास मुकाम हासिल

गुजरात टाइटंस के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल तेवतिया इस टीम के लिए काफी काम के खिलाड़ी रहे हैं। राहुल तेवटिया इस टीम का 2022 से ही हिस्सा बने हैं। इसके बाद से वो कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। तेवतिया अब मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो वो सिर्फ 2 रन बनाकर गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 500 रन पूरे कर लेंगे।

4. ट्रेंट बोल्ट 3 विकेट लेते ही अक्षर पटेल को कर देंगे पीछे

आईपीएल के इस सीजन में न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट से मुंबई को काफी उम्मीदें हैं। वो अब तक इस लीग में 121 विकेट ले चुके हैं। वो यहां गुजरात के खिलाफ अपने खाते में 3 विकेट करते हैं तो वो दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर और कप्तान अक्षर पटेल को पीछे कर देंगे। अक्षर के नाम 123 विकेट हैं।

3. 68 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव को हो जाएंगे 8 हजार टी20 रन

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में एक बहुत ही खास उपलब्धि हासिल करने के इरादे से उतरेंगे। वो इस मैच में 68 रन बनाते हैं तो अपने टी20 करियर में 8000 रन पूरे कर लेंगे। सूर्या ने अब तक इस फॉर्मेट में 310 मैच खेले हैं, जिसमें वो 7932 रन बना चुके हैं। जिसमें 6 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं।

2. शुभमन गिल IPL में अहमदाबाद मैदान पर पूरे कर सकते हैं 1000 रन

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को आईपीएल के दौरान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम अब तक खूब रास आया है। उन्होंने इस मैदान में जमकर रन बनाए हैं। गिल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अगर 14 रन बनाते हैं तो इस वेन्यू पर 1 हजार रन पूरे कर लेंगे। वो अब तक अहमदाबाद में आईपीएल के दौरान 19 मैचों में 61.62 की औसत से 986 रन बना चुके हैं।

Ad

1. रोहित शर्मा आईपीएल में 600 बाउन्ड्री के करीब

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में बड़ा कारनामा कर सकते हैं। शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा खेलते उतरे और वो अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका लगाते हैं तो वो 600 आईपीएल चौके पूरे कर लेंगे। हिटमैन ने अब तक 258 मैचों में 599 चौके लगाए हैं। वो सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications