5 रिकॉर्ड जिनमें रोहित शर्मा के आसपास भी नहीं टिकते विराट कोहली 

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy Semi Final

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। कोहली ने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में लगातार रन बनाये हैं। वहीं सीमित ओवेरों के खेल में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी कोहली से कम नहीं हैं। टेस्ट मैचों को छोड़ दे तो उन्होंने भी पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया है।

Ad

आज हम आपको रोहित शर्मा के उन रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे, विराट कोहली जिसके आसपास भी नहीं दिखते।

नोट: सभी आंकड़े 3 अक्टूबर 2018 तक के

#5 लगातार 8 वनडे सीरीज में 8 शतक

England v India - 1st ODI: Royal London One-Day Series

रोहित शर्मा ने अपने खेले पिछले 8 वनडे सीरीज में कम से कम एक शतक जरूर लगाया है और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Ad

कोहली के नाम लगातार 6 सीरीज में 6 शतक थे। कोहली ने यह कारनामा 2011-2012 के दौरान किया था। हिटमैन अभी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद रहेगी।

#4 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छक्के

Enter caption

रोहित शर्मा को उनके छक्कों के लिए जाना जाता है। रोहित ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 302 पारियों में 304 छक्के लगाये हैं। 2013 में सलामी बल्लेबाज बनने के बाद से रोहित ने लगातार छक्कों की बरसात की है।

Ad

वहीं कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 383 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ 168 छक्के लगाये हैं। विराट भले ही क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा दें लेकिन रोहित का यह रिकॉर्ड उनकी पहुँच से काफी दूर निकल गया है।

#3 वनडे में 150+ स्कोर

Enter caption

विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 35 शतक हैं वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक सिर्फ 19 शतक लगाये हैं। वनडे मैचों में 150 से ऊपर के स्कोर की बात करें तो 35 में से सिर्फ 3 मौकों पर विराट ने इससे ऊपर का स्कोर बनाया है। पाकिस्तान के खिलाफ 183, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 160* और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 154* का स्कोर शामिल है।

Ad

अगर रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 19 में से 5 बार 150 का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने 264, 209, 208*, 171* और 150 रनों की पारियां खेली है।

#2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक

England v India - 3rd Vitality International T20

रोहित शर्मा ने संयुक्त रूप से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं। उनके नाम तीन शतक दर्ज है जबकि कीवी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो के नाम भी तीन शतक दर्ज हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 118, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 और इंग्लैंड के खिलाफ 100* रनों की पारी खेली थी।

Ad

भारतीय कप्तान की बात करें तो उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.88 की औसत से रन बनाये हैं लेकिन उसमें एक भी शतक शामिल नहीं है। उनका सबसे बड़ा स्कोर 90* रनों का है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

#1 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के

Enter caption

वनडे मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम है। यहां उनके साथ एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी है। तीनों बल्लेबाजों ने एक पारी में सबसे ज्यादा 16-16 छक्के लगाये हैं। रोहित शर्मा ने 209 रनों की पारी के दौरान 16 छक्के लगाये थे। इसके अलावा रोहित ने एक पारी में 12 और 9 छक्के भी जड़े हैं।

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा 7 छक्के लगाये हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में 52 गेंदों में शतक बनाने के दौरान ये छक्के लगाये थे। विराट जमीन के सहारे शॉट खेलने में विश्वास रखते हैं। इसलिए यह रिकॉर्ड भी उनसे काफी दूर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications