टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2007 के पहले संस्करण में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालाँकि, उसके बाद से टीम इंडिया इस इवेंट में कोई खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। 2014 में बांग्लादेश की सरजमीं पर खेले गए पांचवें टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरी बार फाइनल में जरूर प्रवेश किया, लेकिन आखिरी पड़ाव पर टीम को श्रीलंका के हाथों छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।
टी20 फॉर्मेट का आठवां वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जा रहा है। फैंस के साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को भी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने में जरूर कामयाब होगी। भले ही टीम इंडिया अभी तक टी20 फॉर्मेट का एक ही ख़िताब जीत पाई है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 रिकॉर्ड का जिक्र करेंगे जो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं।
ये 5 रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं
#5 उच्चतम औसत - विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में बेहद शानदार रहा है। 2012 में कोहली ने पहली बार यह टूर्नामेंट खेला था। दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट के मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाला खिलाड़ी है। इस टूर्नामेंट में कोहली ने अभी तक 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 76.81 की शानदार औसत से 845 रन बनाये हैं।
#4 सबसे ज्यादा अर्धशतक
किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में 10 अर्धशतक लगा चुका है। कोहली का इस इवेंट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 89 रन है जो उन्होंने 31 मार्च, 2016 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले मुकाबले में बनाया था।
#3 50 से अधिक रनों की खेली पारी में उच्चतम स्ट्राइक रेट
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे उच्चतम स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के 21वें मैच में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 गेंदों में सात छक्के और तीन चौकों की मदद से 58 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये रन 362.50 के स्ट्राइक रेट से बनाये थे। इस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ते हुए तबाही मचा दी थी।
#2 एक टी20 वर्ल्ड कप सत्र में सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। 2014 में हुए इस टूर्नामेंट में कोहली शानदार फॉर्म में थे। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस संस्करण में 6 मैच खेले थे, जिसमें छह पारियों में उन्होंने 106.33 की औसत से 319 रन बनाये थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले थे।
#1 सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर - एमएस धोनी
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में टी20 फॉर्मेट के छह वर्ल्ड कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने विकेटों के पीछे 32 खिलाड़ियों (कैच 21, स्टंपिंग 11) को अपना शिकार बनाया है।