वनडे क्रिकेट की एक पारी में 264 रन
सभी तरह की क्षमताओं के पूर्ण भारतीय कप्तान अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के वन-डे क्रिकेट में बनाए बड़े रिकॉर्ड के आस-पास भी नजर नहीं आते हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक ही बार में 264 रन बनाए थे। यह विश्व रिकॉर्ड भी है। कोई खिलाड़ी अब तक इसके पास नहीं पहुंचा है। विराट कोहली के नाम वन-डे क्रिकेट में 43 शतक हैं और 183 रन उनका बेस्ट है। अब तक उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में एक बार भी दोहरा शतक नहीं लगाया है जबकि रोहित शर्मा ऐसा तीन बार कर चुके हैं।
विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए तीसरे स्थान पर आते हैं इसलिए कई बार उन्हें बल्लेबाजी के लिए इंतजार के बाद आना पड़ता है। इसके अलावा गेंद भी पुरानी होती है। रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली शतक बनाने के बाद लम्बे समय तक क्रीज पर नहीं रुकते हैं और यही वजह है कि वे यह रिकॉर्ड शायद नहीं तोड़ पाएंगे।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें