200 टेस्ट मैच
विराट कोहली इस समय 30 साल के हैं और 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेले और विश्व रिकॉर्ड कायम किया। कोहली अगले 6 से 7 साल तक और खेलते हैं और हर वर्ष औसतन 10 से 12 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी 200 टेस्ट मैच खेलने के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकते हैं। देखा जाए तो अगले 10 साल लगातार खेलकर भी 200 टेस्ट मैचों के आंकड़े तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं होगा। सचिन तेंदुलकर ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला तब यह उपलब्धि हासिल की थी।
कोहली टेस्ट के अलावा वन-डे और टी20 तथा आईपीएल में भी सक्रिय रहते हैं इसलिए इतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल नजर आता है। इस रिकॉर्ड को पाने के लिए उन्हें बिना आराम किये खेलना पड़ेगा। यह कीर्तिमान आने वाले कई सालों तक टूटना कठिन कार्य लगता है।