सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड
दूसरा रिकॉर्ड विश्वकप में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज का शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है। इस मामले में सबसे पहला नाम नाथन एस्टल का आता है, जो 1996 से 2003 के दौरान विश्व कप के 22 मुकाबलों में 5 बार 0 पर आउट हुए हैं। उनके बाद दूसरा नाम इजाद अहमद का है, जो 29 मैचों में 5 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
ऐसे में 2019 के विश्वकप में केवल एक ही खिलाड़ी ऐसा नजर आएगा, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन अभी तक 2007 से 2015 तक 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं। मॉर्गन ही 2019 के विश्वकप में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट खेला नहीं, बल्कि क्रिकेट का एक युग जिया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान विश्वकप में 6 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके बाद इस मामले में रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली का नाम आता है, जिन्होंने क्रमशः 5-5 शतक अपने नाम किए हैं। 2015 के विश्वकप में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन वह उस टूर्नामेंट में एक शतक ही बना सके थे और कुल 4 शतक लगाने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
ऐसे में 2019 के विश्वकप में इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद भारत के शिखर धवन से लगाई जा रही हैं। हालांकि अभी शिखर धवन केवल 2 शतक ही अपने नाम कर सके हैं लेकिन उनकी आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।