5 रिकॉर्ड जो भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में टूट सकते हैं

Enter caption

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब सीमित ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 3 टी20 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय टीम कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय सरजमीं पर साल की लास्ट सीरीज में भी शानदार जीत और कई रिकॉर्ड के साथ टीम इंडिया सभी को खुश करना चाहेगी। आइए एक नजर डालते हैं कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में जिन्हें टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तोड़ सकती है...

#5 टी20 में शिखर धवन 1000 रन के पास

Image result for Shikhar Dhawan T20I

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज और ओपनर शिखर धवन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अभी तक कोई भी कमाल नहीं दिखाया है। ऐसे में फैंस को उनसे उम्मीद है कि शिखर धवन इस टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन टी20 में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 23 रन दूर हैं। शिखर धवन इस सीरीज में अगर ये आंकड़ा पार कर लेते हैं तो ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

40 मैचों में शिखर धवन ने 130 के स्ट्राइक रेट के साथ 977 रन बनाए हैं। ऐसे में शिखर धवन अपने 1000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। इस टी20 सीरीज में शिखर धवन इस रिकॉर्ड को पूरा कर नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। शिखर धवन इस सीरीज के लिए काफी प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में शिखर धवन अपने 1000 रन के रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे। शिखर धवन अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करते हैं तो जरूरी इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

#4 जसप्रीत बुमराह के 50 विकेट

Image result for Jasprit Bumrah T20I

जसप्रीत बुमराह जब मैदान में उतरते हैं तो उनके आक्रमक खेल से हर बल्लेबाज के पसीने छूटते हैं। ऐसे में अपनी शानदार गेंदबाजी से बुमराह भी एक जबरदस्त रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। सिर्फ 35 टी 20 मैचों में बुमराह ने 43 विकेट झटक कर सभी को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही बुमराह की गिनती टीम इंडिया से धुरंधर क्रिकेटरों में की जाती है।

बुमराह ने अभी तक 6.79 की शानदार इकोनॉमी से 43 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में बुमराह इन विकटों की गिनती 50 कर लेंगे, जो अपने आप में काफी शानदार रिकॉर्ड साबित होगा। सबसे कम समय से बुमराह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज होंगे। गेंद पुरानी हो या नई, बुमराह की पकड़ हर तरह की गेंद पर है और यही उनके खेल की सबसे शानदार बात है।

#3 रोहित शर्मा के 100 छक्कों का रिकॉर्ड:

Related image

रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा उनके हवाई शॉर्ट्स के लिए जाना जाता है। इस टी 20 सीरीज में रोहित शर्मा के पास भी मौका है कि वो अपने 100 छक्के पूरे कर लें। बता दें कि ये रोहित के लिए इसलिए भी आसान है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा 16 छक्के विंडीज के शिमरॉन हिटमायर के खिलाफ ही जड़े हैं। साथ ही रोहित 100 छक्के के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। रोहित सिर्फ 11 छक्के दूर हैं अपने इस रिकॉर्ड से। बड़ी बात ये हैं कि अगर वो ये रिकॉर्ड बनाते हैं तो ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज होंगे। रोहित से पहले ये रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल के नाम है। सिर्फ इन्ही दो बल्लेबाजों ने टी20 में अभी तक 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित के प्रदर्शन के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

#2. 2011 के बाद भारत पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत सकता है टी 20 सीरीज

Image result for India vs West Indies t20I

ये पहली बार है जब इंडिया और वेस्ट इंडीज दोनों टीमें इस फॉर्मेट में तीन मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। इससे पहले सिर्फ एक बार इन टीमों के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में दो मैचों की सीरीज खेली गई थी। 2016 में इस सीरीज के एक मैच में वेस्टइंडीज नें भारत को 1 रन से हरा दिया था, और दूसरा मैच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाया था। ऐसे में भारत अगर चाहे तो वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 के बाद टी 20 में पहली जीत दर्ज कर सकता है। ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये पहली टी-20 सीरीज है जिसका आयोजन दोनों तरफ से उपमहाद्वीप में हो रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भारत 2011 के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में जीत हासिल करता है या नहीं।

#1 रोहित शर्मा के पास है वेस्टइंडीज के खिलाफ ज्यादा रन बनाने का मौका

Image result for rohit sharma t20 runs

इस सीरीज में रोहित शर्मा के लिए एक सुनहरा मौका है। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल रोहित टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनियाभर के क्रिकेटरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट के टॉप पर पहुंचने के लिए रोहित को सिर्फ 185 रनों की जरूरत है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल। रोहित शर्मा ने अभी तक 137 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 84 मैचों नें 2086 रन बनाएं हैं। उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए रोहित के लिए ये रिकॉर्ड अपने नाम करना कोई बड़ी बात नहीं है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा न सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर पूरी टीम को संभालने का काम करते हैं बल्कि एक शानदार स्किपर का फर्ज भी निभाते हैं।

लेखक: ब्रोकन क्रिकेट

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications