#2. 2011 के बाद भारत पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत सकता है टी 20 सीरीज
ये पहली बार है जब इंडिया और वेस्ट इंडीज दोनों टीमें इस फॉर्मेट में तीन मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। इससे पहले सिर्फ एक बार इन टीमों के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में दो मैचों की सीरीज खेली गई थी। 2016 में इस सीरीज के एक मैच में वेस्टइंडीज नें भारत को 1 रन से हरा दिया था, और दूसरा मैच किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाया था। ऐसे में भारत अगर चाहे तो वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 के बाद टी 20 में पहली जीत दर्ज कर सकता है। ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये पहली टी-20 सीरीज है जिसका आयोजन दोनों तरफ से उपमहाद्वीप में हो रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भारत 2011 के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में जीत हासिल करता है या नहीं।
Edited by सावन गुप्ता