#2 ग्लेन मैक्सवेल
इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियो की खूब कमाई होती है वहीं शानदार खेल की उम्मीदों के चलते उनपर काफी भार भी होता है। टीमे अच्छे स्कोर के लिए काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहती हैं और ऐसे में अगर ये खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहता है तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है। ऐसा ही कुछ ग्लेन मैक्सवेल के साथ देखने को मिला।
मैक्सवेल ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग करियर में कई शानदार पारियां खेली है। मैक्सवेल काफी रिस्की खिलाड़ी हैं और गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। पिछले सीजन में मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन रहा। जिसके कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने मैक्सवेल को इस बार टीम से निकाल दिया है। हालांकि मैक्सवेल नीलामी में तहलका मचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं