दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर

Enter caption

वे दिन गए जब क्रिकेटरों की आमदनी सिर्फ गुज़ारे भर की होती थी। आधुनिक युग में हर छोटी-बड़ी कंपनी लोगों को लुभाने के लिए स्टार क्रिकेटरों को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहती है ताकि उनके उत्पादों की बिक्री ज़्यादा हो। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नई पीढ़ी के क्रिकेटर्स अपने पूर्ववर्तियों के मुकाबले कहीं ज़्यादा पैसा कमाते हैं। इसके अलावा, दुनिया भर में टी-20 लीग का आयोजन होने लगा है, विशेष रूप से इंडियन प्रीमियर लीग ने खिलाड़ियों के लिए लाखों डॉलर कमाने का रास्ता खोल दिया है।

आज हम दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में जानेंगे:

#5. शेन वॉटसन: 35 मिलियन डॉलर

Enter caption

दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अमीर क्रिकेटरों में पांचवें स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर- शेन वॉटसन। पूर्व ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर ने 2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियाँ खेलने वाले वॉटसन 35 मिलियन डॉलर कुल आय के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले वॉटसन को गिरती फिटनेस की वजह से क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा।

अपने 14 साल के करियर में वह लगातार चोटों से परेशान रहे और अंततः 2016 में उन्होंने टीम से बाहर होने में ही भलाई समझी। हालाँकि, वह आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं और इस साल हुए आईपीएल में वह अपनी टीम की खिताबी जीत के नायक बने थे।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 190 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.54 की औसत के साथ 5757 रन बनाए हैं जिनमें 9 शतक और 33 अर्धशतक शमिल हैं। वहीं उन्होंने 31.8 की औसत से 168 विकेट लिए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि वॉटसन क्रिकेट इतिहास के उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन बनाए और 250 से ज़्यादा विकेट लिए हैं।

#4. वीरेंदर सहवाग- 35 मिलियन डॉलर

Enter caption

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक रहे टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग कुल आय के मामले में दुनिया के शीर्ष पाँच क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़, सहवाग का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है।

सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैचों में 17,000 से अधिक रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन के जाल में फँसाकर 136 बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापस भेजा है।

1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सहवाग ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर और उसके बाद गौतम गंभीर के साथ मिलकर हमेशा अच्छी शुरुआत दिलाई है। 2007 में टी-20 विश्व कप और फिर 2011 के विश्व कप में उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

#3. युवराज सिंह - 40 मिलियन डॉलर

Enter caption

भारतीय टीम के 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले युवराज ने भारतीय टीम को कई मैच अकेले दम पर जिताये हैं। वनडे और टी-20 में भारत के सबसे महान मैच विजेता खिलाडियों में शुमार बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 304 वनडे मैचों में 36.56 की औसत से 8701 रन बनाए हैं।

युवराज ने 2007 में टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था और उनका यह रिकार्ड अभी तक कायम है। इसके बाद विश्वकप 2011 में, अपने ऑल-राउंडर प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' चुना गया था। अफसोस की बात यह है कि कैंसर की वजह से क्रिकेट से 3 साल दूर रहे युवी अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आने के संघर्ष कर रहे हैं और पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं।

#2. एमएस धोनी - 70 मिलियन डॉलर

Enter caption

दुनिया के दूसरे सबसे धनी क्रिकेटर हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी। उनकी कुल आय 70 मिलियन डॉलर है। देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, धोनी का टीम में होना जीत की गारंटी साबित हुआ है। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले धोनी को 2007 में पहली बार कप्तान बनने के मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके करियर के शुरुआती हिस्से का सबसे यादगार क्षण 2007 में आया जब उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप का खिताब भारत को जिताया।

इसके बाद उन्हें जल्द ही तीनों प्रारूपों में कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया। धोनी ने लगभग 8 साल टीम इंडिया की कमान संभाली और भारत को विश्वकप 2011 और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताकर टीम को तीनों आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले पहले और एकमात्र कप्तान बने।

#1. विराट कोहली - 92 मिलियन डॉलर

Enter caption

दुनिया के शीर्ष पांच सबसे अमीर क्रिकेटरों की फेहरिस्त में में पहले नंबर पर हैं टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान- विराट कोहली। फोर्ब्स द्वारा उन्हें विश्व के सबसे धनी क्रिकेट होने का टैग दिया गया है। मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते कोहली इस समय विज्ञापन कंपनियों की पहली पसंद हैं और कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली ने 211 वनडे मैचों में 58.20 की सर्वश्रेष्ठ औसत से 10615 रन बनाए हैं जिनमें 35 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। अपने एक दशक लंबे क्रिकेट करियर में कोहली ने कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। इस समय वह आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं। उनके नेतृत्व में अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम ख़िताब की प्रबल दावेदार होगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications