#4. वीरेंदर सहवाग- 35 मिलियन डॉलर
दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक रहे टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग कुल आय के मामले में दुनिया के शीर्ष पाँच क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर हैं। टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़, सहवाग का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा है।
सहवाग ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी-20 मैचों में 17,000 से अधिक रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन के जाल में फँसाकर 136 बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापस भेजा है।
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सहवाग ने अपने 16 साल के क्रिकेट करियर में भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर और उसके बाद गौतम गंभीर के साथ मिलकर हमेशा अच्छी शुरुआत दिलाई है। 2007 में टी-20 विश्व कप और फिर 2011 के विश्व कप में उन्होंने भारत को विश्व विजेता बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।