#2. एमएस धोनी - 70 मिलियन डॉलर
दुनिया के दूसरे सबसे धनी क्रिकेटर हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी। उनकी कुल आय 70 मिलियन डॉलर है। देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक, धोनी का टीम में होना जीत की गारंटी साबित हुआ है। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले धोनी को 2007 में पहली बार कप्तान बनने के मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके करियर के शुरुआती हिस्से का सबसे यादगार क्षण 2007 में आया जब उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप का खिताब भारत को जिताया।
इसके बाद उन्हें जल्द ही तीनों प्रारूपों में कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया। धोनी ने लगभग 8 साल टीम इंडिया की कमान संभाली और भारत को विश्वकप 2011 और फिर 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताकर टीम को तीनों आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले पहले और एकमात्र कप्तान बने।