#1. जब लसिथ मलिंगा ने सचिन तेंदुलकर को शतक बनाने से रोका
सचिन तेंदुलकर ने भले ही 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हों लेकिन यह भी सच है कि वह कई बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होते रहे हैं। 2009 में, वह अपना 46वां एकदिवसीय शतक लगाने के बेहद करीब थे जब यह घटना हुई।
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 240 रनों का पीछा करते हुए 41 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए थे। तेंदुलकर, जो उस समय 90 के स्कोर पर थे, उन्होंने 42 वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया।
उनके साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक शेष चार गेंदों में सिंगल लेकर सचिन को शतक बनाने का मौका दे सकते थे लेकिन उस ओवर में कार्तिक ने छक्का जड़ा जिसका मतलब था कि भारत को मैच जीतने के लिए अब सिर्फ 7 रनों की जरूरत थी। अगले ओवर में सचिन ने एक चौका लगाया और एक रन लिया। वह 99 पर थे और यह सुनिश्चित था कि कार्तिक ओवर में बाकी बची हुई गेंदें खेलेंगे।
लेकिन मलिंगा ने उस ओवर में दो वाइड गेंदें फेंक कर सचिन को स्ट्राइक लेने का मौका नहीं दिया। फिर भी मैच जीतने के बाद सचिन ने खेल-भावना दिखाते हुए सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
लेखक: सूर्येश एम अनुवादक: आशीष कुमार