Gautam Gambhir Coaching Unwanted Record: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच का पद संभाला था। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर से बीसीसीआई और फैंस को बहुत ही उम्मीदें हैं। जहां उनके कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम कुछ शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही, लेकिन कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड का भी सामना करना पड़ा।
गौतम गंभीर के कोच बने अभी ज्यादा लंबा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन अब तक कई शर्मनाक रिकॉर्ड उनके कोचिंग के अंडर बन गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 5 शर्मनाक रिकॉर्ड जो गौतम गंभीर की कोचिंग मे टीम इंडिया के नाम हो चुके हैं दर्ज
5) 27 साल बाद श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज में पहली बार मिली हार
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही श्रीलंका का दौरा किया। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत इस हार के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में 27 साल बाद हारा। इससे पहले भारत को श्रीलंका से 1997 में वनडे सीरीज में हार मिली थी।
4) पहली बार 3 मैचों की वनडे सीरीज में गंवाए पूरे 30 विकेट
भारतीय टीम वर्ल्ड कप के कुछ समय बाद श्रीलंका के दौरे पर गई थी, जहां टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार का सामना किया। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने तीनों ही मैचों में ऑल आउट हुई और इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहली बार सभी 30 विकेट गंवाए।
3) 19 साल बाद मिली चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम पिछले 19 साल से अभेद किला बन चुका था। जहां कोई भी विरोधी टीम भारत को नहीं हरा सकी थी। लेकिन आखिर में ये अभेद किला भी अब ढह गया, जहां न्यूजीलैंड ने चिन्नास्वामी में 19 साल बाद भारत को हारने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले 2005 में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
2) घर में पहली बार 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई। भारत को घर में पहली बार 50 से कम स्कोर पर आउट होना पड़ा।
1) 36 साल बाद न्यूजीलैंड से घर में मिली मात
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया। कीवी टीम भारत से पिछले 36 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने वो सूखा खत्म कर दिया और 1988 के बाद भारत में पहला टेस्ट मैच जीता।