वर्ल्ड कप 2019 समाप्त हो चुका है और इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। वर्ल्ड कप का अगला संस्करण 2023 में होना है और इसके लिए ICC ने भारत को मेजबानी सौंपी है। वर्ल्ड कप 2023 भारत में 9 फरवरी 2023 से लेकर 26 मार्च 2023 तक खेला जाएगा।
2019 वर्ल्ड कप की ही तरह 2023 में भी 10 टीमें क्रिकेट के महाकुंभ में हिस्सा लेंगी। मेजबान टीम और आईसीसी रैंकिंग में टॉप-7 की टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी, जबकि बाकी 2 टीमें 2022 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के नतीजों के हिसाब से आएंगी।
2011 में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और इसके अलावा वे 1987 और 1996 में भी टुकड़ों में वर्ल्ड कप होस्ट कर चुके हैं। 2023 में पहली बार ऐसा होगा कि भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
एक नजर भारत के उन 5 स्टेडियमों पर जहां 2011 वर्ल्ड कप में मैच नहीं हुए थे, लेकिन 2023 में शायद उन्हें मेजबानी करने का मौका मिले। इन स्टेडियमों में वो स्टेडियम भी हैं जिनका निर्माण 2011 वर्ल्ड कप के बाद हुआ है। वहीं कुछ पुराने स्टेडियम भी हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ी और रिकॉर्ड
#5 झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रांची)
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम का उदघाटन 2013 में हुआ था और यह रांची में स्थित है। इस स्टेडियम को कई मौकों पर आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया गया है और यह पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का होम ग्राउंड भी है।
इस स्टेडियम में बैठने की सुविधा अच्छी है और इसकी कुल क्षमता लगभग 40,000 है जिसके कारण 2023 वर्ल्ड कप में इसे कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। 50,000 दर्शकों को बैठने की क्षमता रखने वाला यह स्टेडियम सिटिंग क्षमता के हिसाब से भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।
इस स्टेडियम को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है और फिलहाल इसे अफगानिस्तान के होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। 2023 वर्ल्ड कप में इस स्टेडियम को कुछ मुकाबले होस्ट करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
#3 बाराबती स्टेडियम, कटक
बाराबती स्टेडियम ओडिशा के कटक में स्थित है। 1982 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच होस्ट करने वाला यह स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। 45,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम बड़े टूर्नामेंट के अहम मैचों की मेजबानी करने में सक्षम है।
1987 और 1996 में इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के कुछ अहम मुकाबले कराए गए थे। भले ही पिछले 2 सालों में इस स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया हो, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप में इसे कुछ मैचों की मेजबानी दी जा सकती है।
#2 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम की स्थापना 2003 में हुई थी और इसमें लगभग 23,000 लोग बैठ सकते हैं। यह स्टेडियम इसलिए भी काफी शानदार है क्योंकि यह समुद्र तल से 1,450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
इस स्टेडियम में पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस स्टेडियम में कुछ मैच खेले गए थे।
#1 मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)
अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम फिलहाल पुनर्निर्माण में है और यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने की राह पर है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्टेडियम की क्षमता 110,000 होने वाली है और यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को पीछे छोड़ देगा।
2006 आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के एक तिहाई मैच इसी स्टेडियम में खेले गए थे। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस स्टेडियम ने 3 मैचों की मेजबानी की थी। इस मैदान पर आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था।